Papa Kehte Hain Lyrics पापा कहते हैं - Qauamat Se Qauamat Tak



Papa Kehte Hain Lyrics
फिल्म क़यामत से क़यामत तक के गाने है। जिसको आमिर खान और जूही चावला ने अभिनय किया है, यह क़यामत से क़यामत तक फिल्म का गाना 1988 में आया था । जो उस समय का सुपरहिट गाना साबित हुआ था। जो आज सुनने में काफी बढ़िया लगता है। इस गाने को उदित नारायण के द्वारा गाया है। इस फिल्म गाने के बोल को मजरूह सुल्तानपुरी के द्वारा लिखा गया है तथा म्यूजिक आनंद मिलिंद ने दिया है। इस फिल्म के गाने को डायरेक्ट मंसूर खान ने किया हैं, तो आइए इस गाने के सुंदर लिरिक्स को पढ़ते है -


Papa Kehte Hain Lyrics


Papa Kehte Hain Song Datails


गाना : पापा कहते है

गायक : उदित नारायण

संगीत : आनंद मिलिंद

बोल : मजरूह सुल्तानपुरी

अभिनेता : आमिर खान

अभिनेत्री : जूही चावला

फिल्म : क़यामत से क़यामत तक

म्यूज़िक लेबल : टी-सीरीज़




Papa Kehte Hain Lyrics in Hindi


दोस्तों.. हमारे लिए कॉलेज का ये आखिरी दिन है

और मैं जानते हूँ कि आने वाली ज़िन्दगी के लिए

सभी ने कुछ न कुछ सोच रखा है




लेकिन मैंने अपने लिए कुछ नहीं सोचा है

और आज मुझे बार बार एक ही ख्याल आ रहा है..




पापा कहते है बड़ा नाम करेगा

बेटा हमारा ऐसा काम करेगा

मगर ये तो, कोई ना जाने

के मेरी मंज़िल, है कहाँ..




पापा कहते है बड़ा नाम करेगा

बेटा हमारा ऐसा काम करेगा

मगर ये तो, कोई ना जाने

के मेरी मंज़िल, है कहाँ ..

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा




बैठे है मिल के, सब यार अपने

सबके दिलों में, अरमां ये है

बैठे है मिल के, सब यार अपने

सबके दिलों में, अरमां ये है




वो ज़िन्दगी में, कल क्या बनेगा

हर इक नजर का, सपना ये है..

कोई इंजिनियर का काम करेगा




बिज़नस में कोई अपना नाम करेगा

मगर ये तो, कोई ना जाने

के मेरी मंज़िल, है कहाँ ..

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा




मेरा तो सपना, है एक चेहरा

देखे जो उसको, झूमे बहार

मेरा तो सपना, है एक चेहरा

देखे जो उसको, झूमे बहार




गालों में खिलती, कलियों का मौसम

आँखों में जादू, होठों में प्यार

बन्दा ये खूबसूरत काम करेगा




दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा

मेरी नज़र से देखो तो यारों

कि मेरी मंज़िल है कहाँ

पापा कहते है बड़ा नाम करेगा



Papa Kehte Hain Lyrics English


Sab se pehle toh sukriya..

Second year students ka

Jinhone hum final year students ke liye (Yeah..)

Aaj ye shandar party di hai

Thanks a lot..

We will miss you




Aaj college ka aakhri din hai

Aur aane wali zindagi ke liye

Sabhi ne kuch na kuch soch rakha hai (Hye…)

Lekin maine apne liye kuch nahi socha hai (Ha..)

No really I mean it

Aur aaj

Aaj mujhe baar baar ek hi khayal aa raha hai (Kya..)




Papa kehte hain

Bada naam karega

Beta hamara

Aisa kaam karega

Magar yeh toh

Koi na jaane

Ke meri manzil

Hai kahaan (Repeat once)




Papa kehte hain

Bada naam karega..







Baithe hain milke

sab yaar apne

Sabke dilon mein

Armaan yeh hai (Repeat once)




Wo zindagi mein

Kal kya banega

Har ik nazar ka

Sapna yeh hai..




Koi engineer ka

Kaam karega

Business mein koi

Apna naam karega

Magar yeh toh

Koi na jaane

Ke meri manzil

Hai kahaan




Papa kehte hain

Bada naam karega..




Mera toh sapna

Hai ek chehra

Dekhe jo usko

Jhoome bahar.. (Repeat once)




Gaalon mein khilti

Kaliyon ka mausam

Aankhon mein jaadu

Honthon mein pyaar..




Banda ye khoobsurat

Kaam karega

Dil ki duniya mein

Apna naam karega

Meri nazar se

Dekho to yaaron

Ki meri manzil

Hai kahaan




Papa kehte hain

Bada naam karega.. (Ha..)


आपको Papa Kehte Hain Lyrics अच्छा लगा तो कॉमेंट में बताए । अगर आप इसी तरह के लिरिक्स पढ़ना चाहते है आप मेरा वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। आप किस गाने के लिरिक्स चाहते है कॉमेंट में जरूर बताएं। हम आपके लिए लिरिक्स जरूर लिखेंगे।

Papa Kehte Hain Lyrics Faq


पापा कहते है गाना किसने गाया है?

पापा कहते हैं उदित नारायण ने गाया है।




पापा कहते है, गाना किस फिल्म का है ?

पापा कहते है, गाना क़यामत से क़यामत फिल्म का है |




क़यामत से क़यामत तक फिल्म मे कलाकार कोन-कोन है ?

क़यामत से क़यामत तक, फिल्म मे आमिर खान और जूही चावला कलाकार हैं।




पापा कहते हैं, गाने के बोल किसने लिखे हैं ?

पापा कहते हैं, गाने के बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे है |




क़यामत से क़यामत तक, फिल्म के निर्देशक कौन है?

क़यामत से क़यामत तक, फिल्म के निर्देशक मंसूर खान है |




क़यामत से क़यामत तक, फिल्म कब रेलीज़ हुई थी ?

क़यामत से क़यामत तक, फिल्म 1988 में रिलीज हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.