Sapna Jahan Lyrics - Brothers | Neeti Mohan, Sonu Nigam



Sapna Jahan Lyrics फिल्म ब्रदर्स के गाने है। जिसको अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नाडीज ने अभिनय किया है, यह ब्रदर्स फिल्म का गाना 2015 में आया था । जो उस समय का सुपरहिट गाना साबित हुआ था। जो आज सुनने में काफी बढ़िया लगता है। इस गाने नीति मोहन, सोनू निगम के द्वारा गाया है। इस फिल्म गाने के बोल को अमिताभ भट्टाचार्य के द्वारा लिखा गया है और म्यूजिक अजय - अतुल ने दिया है। इस फिल्म के गाने को डायरेक्ट करण मल्होत्रा ने किया हैं, तो आइए इस गाने के सुंदर लिरिक्स को पढ़ते है -


Sapna Jahan Lyrics

Sapna Jahan Lyrics Datails


गाना / Title: सपना जहाँ - Sapna Jahan

चित्रपट / Film: ब्रदर्स-(Brothers)

संगीतकार / Music Director: अजय - अतुल-(Ajay - Atul)

गीतकार / Lyricist: अमिताभ भट्टाचार्य-(Amitabh Bhattacharya)

गायक / Singer(s): नीती मोहन-(Neeti Mohan), सोनु निगम-(Sonu Nigam




Sapna Jahan Lyrics in Hindi


सपना जहाँ दस्तक ना दे

चौखट थी वो आँखे मेरी

बातों से थी तादाद में

खामोशियाँ ज्यादा मेरी

जबसे पड़े तेरे क़दम

चलने लगी दुनिया मेरी




मेरे दिल में जगह ख़ुदा की खाली थी

देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है

मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ

जो मेरे आसमां पे आके ठहरा है




तू रूह है तो मैं काया बनू

ता-उम्र मैं तेरा साया बनू

कह दे तो बन जाऊं बैराग मैं

कह दे तो मैं तेरी माया बनू

तू साज़ है, मैं रागिनी

तू रात है, मैं चांदनी




मेरे दिल में जगह ख़ुदा की खाली थी

देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है

मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ

जो तेरे आसमां पे आके ठहरा है




हमपे सितारों का एहसान हो

पूरा-अधुरा हर अरमान हो

एक दुसरे से जो बांधे हमें

बाहों में नन्ही सी इक जान हो

आबाद हो छोटा सा घर

लग ना सके किसी की नज़र




मेरे दिल में जगह ख़ुदा की खाली थी

देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है

मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ

जो तेरे आसमां पे आके ठहरा है..



Sapna Jahan Lyrics English


Sapna jahan, dastak na de

Chokhat thi woh, aankhein meri

Baaton se thi, taadaad mein

Khamoshiyaan, jaana meri

Jab se pade, tere kadam

Chalne lagi, duniya meri




Mere dil mein,

Jagah khuda ki khali thi

Dekha wahan pe,

Aaj tera chehra hai

Main bhatakta hua,

Saa ek badal hoon

Jo tere aasmaan pe aake thehra hai




Tu rooh hai toh main kaaya banu

Ta-umr main tera saaya banu

Kehde toh ban jaaun be-raag main

Kehde toh main teri maaya banu

Tu saaz hai, main raagni

Tu raat hai, main chandni




Mere dil mein,

Jagah khuda ki khali bhi

Dekha wahan pe,

Aaj tera chehra hai




Main bhatakta huya,

Safed badal hoon

Jo tere aasmaan pe aake thehra hai




Hum pe sitaaron ka ehsaan ho

Poora, adhoora har armaan ho

Ek doosre se jo baandhe hamein

Baahon mein nanhi si ek jaan ho




Aabaad ho, chota sa ghar

Lagna sake kisi ki nazar




Mere dil mein,

Jagah khuda ki khali bhi

Dekha wahan pe,

Aaj tera chehra hai




Main bhatakta huya,

Safed badal hoon

Jo tere aasmaan pe aake thehra hai.


आपको Sapna Jahan Lyrics अच्छा लगा तो कॉमेंट में बताए । अगर आप इसी तरह के लिरिक्स पढ़ना चाहते है आप मेरा वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। आप किस गाने के लिरिक्स चाहते है कॉमेंट में जरूर बताएं। हम आपके लिए लिरिक्स जरूर लिखेंगे।


Sapna Jahan Lyrics Faq


सपना जहां गाना किसने गाया है?

सपना जहाँ गाना नीति मोहन, सोनू निगम ने गाया है।




सपना जहाँ, गाना किस फिल्म का है ?

सपना जहाँ, गाना ब्रदर्स फिल्म का है |




ब्रदर्स, फिल्म मे कलाकार कोन-कोन है ?

ब्रदर्स, फिल्म मे अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नाडीज कलाकार हैं।




सपना जहां, गाने के बोल किसने लिखे हैं ?

सपना जहां, गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है |




सपना जहां, फिल्म के निर्देशक कौन है?

सपना जहां, फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा, है |




ब्रदर्स, फिल्म कब रेलीज़ हुई थी ?

ब्रदर्स, फिल्म 2015 में रिलीज हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.